प्रोत्साहन से बढ़ता है खिलाड़ी का मनोबल- पुलिस अधीक्षक श्री सांघी

0

म. प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिला कराते प्रशिक्षण केन्द्र मुलना स्टेडियम के कराते खिलाड़ियों को 17 अगस्त की शाम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व जिला खेल अधिकारी श्री आकाश भुरिया द्वारा अगस्त माह में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक स्वर्ण पदक, चार कास्य पदक प्राप्त खिलाड़ी तेजस बांगरे, मौजिल कुमार, विहान अग्रवाल, वैशाली पांचे हट्टा, ज्वाला डहरवाल को अपने प्रदर्शन के लिये खेल किट वितरित कर प्रोत्साहित कर सम्मानित किया एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के जिला कराते प्रशिक्षक सजिन्द्र कृष्‍णन को भविष्य में भी अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी।

Previous article20 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए रविवार का दिन
Next articleएकता कपूर या अक्षय कुमार नहीं फिल्म ‘इंदु सरकार’ की वजह से मेरी कुर्सी गई-पहलाज निहलानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here