बाबू सिंह कुशवाहा पर शिकंजा, करोड़ों की जमीन जब्त करने पहुंची ED

0

जौनपुर से समाजवादी पार्टी सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में ईडी ने कानपुर रोड स्थित स्कूटर इंडिया के सामने जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों रुपये की भूमि को जब्त करने ईडी की टीम पहुंच गई है। निर्माण कार्य तोड़ने के लिए बुलडोजर साथ लेकर पहुंची।

आप को बता दें कि एनआरएचएम घोटाले में पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को लगभग पौने चार साल जेल में रहने के बाद जमानत मिली थी। सीबीआइ ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वाथ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले की जांच उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद 2012 में शुरू की थी। पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा सहित एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज करके जांच शुरू की थी उसके बाद ट्रस्ट और 10 कंपनियों 196 करोड़ रुपये की संपत्ति भी ईडी ने अटैच की थी।

Previous articleबाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ निवेदिता शर्मा रतलाम कार्यशाला में सम्मिलित हुई
Next articleHyundai Grand i10 Nios CNG डुअल-सिलेंडर के साथ हुई लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here