बिजली कंपनी के एमडी श्री तोमर ने बरसते पानी में किया निरीक्षण

0

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) श्री अमित तोमर ने शुक्रवार को रतलाम जिले का दौरा किया। उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था, मानसून सत्र के मैंटेनेंस की गतिविधियों, समय पर तय लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण, नए कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय पालन के साथ करने, सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों के समय पर समाधान, कंपनी के ऊर्जा एप व पोर्टल पर आए आवेदनों का समय सीमा में समाधान करने, पीएम सूर्य घर योजना के आवेदनों के तत्काल मंजूरी इत्यादि विषयों पर अधिकारियों को निर्देश दिए।

एमडी श्री तोमर ने बरसते पानी में नए विकास कार्यों को देखा एवं उपभोक्ता सुविधाओं में वृद्धि संबंधित जानकारी भी ली। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र के उपभोक्ताओं, कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं, व्यापारिक क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए प्रदान की जा रही सुविधाओं पर भी बात की। इस अवसर पर रतलाम के अधीक्षण यंत्री श्री बीडी फ्रैंकलीन, कार्यपालन यंत्री श्री विनोवा तिवारी, श्री शैलेंद्र गुप्ता, श्री महेंद्र मेड़ा आदि मौजूद थे।

Previous articleसुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और कन्याएं मनाचाहा वर के लिए रखती हैं कजरी तीज का व्रत
Next articleMP के स्कूलों में जन्माष्टमी मनाने के सरकारी आदेश पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here