दतिया- (ईपत्रकार.कॉम) |मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया में आगामी नवरात्रि में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में रामलीला, दशहरा चल समारोह एवं दशहरा के दिन रावण दहन के संबंध में सिविल पर एक निजी विद्यालय में विभिन्न समितियों की बैठक ली। उन्होने बैठक में उपस्थित समितियों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम इतनी भव्यवता के साथ करें कि आसपास के जिलो के लोग कार्यक्रम देखने आए। उन्होने कहा कि जिले में गंगा जमुनी तहजीव है इसे बरकरार रखते हुए आयोजन में सभी का सहयोग लें।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु संरक्षक मंडल बनाया गया है जिसमें सर्वश्री विक्रम सिंह बुंदेला, राधाकांत अग्रवाल, मोहन ज्ञानानी, पंकज शुक्ला, टीएन चतुर्वेदी, रामशरण रूसिया, ओमप्रकाश विजपुरिया, डॉ. रामजी खरे, डॉ. सलीम कुरेशी तथा विपिन गोस्वामी को सम्मिलित किया गया है। सलाहकार मंडल में सर्वश्री रमेश अग्रवाल, महेश मल्होत्रा, श्रीमती सावित्री सिंह, रामबाबू सोनी, कालीचरण कुशवाहा, हरीमोहन जड़िया, रमेश चंद्रानी, रामगोपाल अग्रवाल, जमुना प्रजापति, मानदाता सिंह, बंटी कुरेले, बालकृष्ण यादव, मुरारी रावत, अशोक सेन, भगवानदास पाठक, राधेश्याम अग्रवाल, रवि ठाकुर, मौलाना तयैव खांन, विनोद नगार्च, रामदास झास्या, आरपी नीखरा के नाम शामिल हैं।
रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री बलदेवराज बल्लू ने रामलीला के आयोजन के संबंध में जानकारी दी। उन्होनें बताया कि रामलीला बग्गीखाने में 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक रात्रि 8 से 12 बजे तक आयोजित की होगी। रामलीला का मंचन श्री बजरंग रामलीला समिति उरई द्वारा की जाएगी। आयोजन समिति में सर्वश्री डॉ. विष्णु त्रिपाठी, मनोज गोस्वामी, जमुनाप्रसाद गुडडी साहू, राजू गुगोरिया, एडवोकेट बहीद खान, डीआर राहुल, मम्मू किलेदार, डॉ. बालकृष्ण कुशवाहा, सुरेश यादव, लक्ष्मण सहवानी, नीरज श्रीवास्तव, चतुभुर्ज प्रजापति, जीतेन्द्र साहू, अजय जैन आदि का सहयोग रहेगा।
दशहरा चल समारोह के अध्यक्ष श्री भरत सिंह यादव ने दशहरा के दिन निकलने वाले चल समारोह की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समिति में सर्वश्री बृजमोहन शर्मा, जीतेश खरे, बल्लभ अग्रवाल, राघवेन्द्र मिश्रा, बृजेश दुवे, बल्लन गुप्ता, सोनू झंडा गुरू, दीपक बेलपत्री मुकेश यादव, प्रदीप काले, रामकुमार तिवारी, दिनेश साहू तथा अन्य सदस्यों को सहयोग रहेगा। दशहरा समिति के संबंध में समिति के उपाध्यक्ष श्री राजू त्यागी ने विस्तार से जानकारी दी। अध्यक्ष श्री रमेश गांधी को बनाया गया संयोजक श्री विजय झंडागुरू, गोवर्धन मोटवानी, सेठी सेन, सत्तार बाबा, रफीक राईन के अलावा जिन व्यक्तियों का सहयोग रहेगा उनमें सर्वश्री बृजेन्द्र सिंह परमार मुलू उपाध्याय, अरूण तिवारी, ऋतुराज यादव, विवेक श्रीवास्तव, सुमित गुप्ता, जौली शुक्ला, अरूण अवस्थी, वामन मतानी, सुनील कुकरेजा, सुनील कनकने, प्रशांत दांगी आदि के नाम शामिल हैं।