भारत के नागरिकों के लिए एक खुशखबरी,अरब जाना हुआ आसान, नहीं देना होगा यह दस्तावेज

0

भारत के नागरिकों के लिए एक खुशखबरी है. सऊदी अरब जाने के लिए भारतीय नागरिकों को वीजा के लिए ज्यादा परेशानी नहीं होगी. दरअसल भारतीय नागरिकों को अब अगर सऊदी अरब जाना है तो वीजा के लिए उन्हें पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र जमा करने की जरूरत नहीं होगी. सऊदी अरब दूतावास ने इसकी जानकारी दी है.

दिल्ली स्थित सऊदी अरब दूतावास की ओर से कहा गया है कि भारत और सऊदी अरब के बीच आपसी रिश्ता और मजबूत हो इसके लिए सरकार ने यह फैसला लिया है. दूतावास ने कहा कि इस कदम से दोनों देश के रिश्तों में और मजबूती आएगी. दूतावास ने कहा कि सऊदी अरब और भारत के बीच मजबूत संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को देखते हुए वहां जाने के लिए भारतीय नागरिकों को पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र से छूट दी गई है.

भारतीय नागरिकों के योगदान की सराहना: सऊदी अरब के दूतावास का कहना है कि भारतीय नागरिकों को सऊदी अरब की यात्रा के लिए वीजा लेने में पीसीसी की जरूरत नहीं होगी. इस दौरान सऊदी अरब दूतावास ने वहीं रह रहे करीब बीस लाख से अधिक भारतीय नागरिक की सराहना की है.

सऊदी अरब के इस कदम से भारतीय के लिए वीजा बनाना थोड़ा आसान हो जाएगा. जो भारतीय नागरिक विदेश यात्रा के तहत सऊदी अरब जाने को इच्छुक हैं उन्हें एक दस्तावेज कम बनाना पड़ेगा. बता दें अन्य देशों की यात्रा के लिए पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट अहम दस्तावेज है. वीजा के लिए इसे जमा करना होता है.

Previous articleइंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भूकंप के तेज झटके, 6.7 रही भूकंप की तीव्रता
Next articleभारत का भविष्य पहले से कहीं अधिक उज्ज्वल है: अमेरिकी सांसद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here