भारत में TCL ने लॉन्च किए नए इयरफोन्स,कीमत की शुरुआत 399 रुपये से

0

CL ने भारत में वायरलेस हेडफोन्स और वायर्ड इयरफोन्स लॉन्च किए हैं. कीमत की शुरुआत 399 रुपये से है. इसमें नेकबैंड भी शामिल है.

चीनी कंपनी TCL ने भारत में कई ऑडियो डिवाइस लॉन्च किए. इनमें तीन वायर्ड इन-इयर हेडफोन्स, तीन इन-ईयर नेकबैंड और दो ऑवर-द-इयर हेडफोन्स शामिल है. TCL के इन हेडफोन्स की नई रेंज जल्द ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के साथ फ्लिपकार्ट और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी.

TCL SOCL100 इन-ईयर ईयरबड्स फैंटम ब्लैक, ओशन ब्लू, सनसेट ऑरेंज और सनराइज पर्पल कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. ये भारत में 399 रुपये में मिलेगा. कंपनी ने SOCL200 ईयरबड्स भी लॉन्च किए है. जो 12.2mm ऑडियो ड्राइवर्स के साथ आते है. इसकी कीमत 499 रुपये है.

तीसरा वायर्ड इन-ईयर हेडफोन्स जो कंपनी ने लॉन्च किया है वो मॉडल नंबर SOCL300 के साथ आता है. ये मेडिकल-ग्रेड सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ आता है. इसमें 8.6mm ऑडियो ड्राइवर्स दिए गए है. भारत में इसकी कीमत 599 रुपये है.

कंपनी ने ACTV100 ईयरफोन्स भी लॉन्च किए है. जो IPX4 वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंट कोटिंग के साथ आते है. यह मॉन्जा ब्लैक और क्रिमसन व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. भारत में इसकी कीमत 699 रुपये रखी गई है.

इन-ईयर नेकबैंड की बात करें तो कंपनी ने SOCL200BT वायरलेस हेडसेट लॉन्च किया है. ये Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आता है. ये पूरी तरह से चार्ज होने पर 17 घंटे तक की बातचीत और म्यूजिक टाइम देता है. इसे दो घंटे के अंदर पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. इसकी कीमत 1,299 रुपये है.

कंपनी ने भारत में ACTV100BT ब्लूटूथ हेडसेट लॉन्च किया है. इसमें Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. ये 12 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है. TCL का कहना है कि इसे 15 मिनट भी चार्ज करने पर ये दो घंटे तक चलेगा. यह मॉन्जा ब्लैक और क्रिमसन व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी कीमत 1,799 रुपये है.

इस सीरीज का लास्ट नेकबैंड मॉडल नंबर ELIT200NC के साथ आता है. इसमें 12.2mm Hi-Res ऑडियो ड्राइवर दिया गया है. ये एक्टिव नॉयज कैंसलिंग फीचर के साथ आता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.0 दिया गया है. ये मिडनाइट ब्लू और सीमेंट ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. भारत इसकी कीमत 2,299 रुपये है.

ऑन-ईयर हेडफोन्स की बात करें तो कंपनी ने MTRO200 ऑन-ईयर हेडबैंड लॉन्च किया है. जो 32mm स्पीकर्स के साथ आता है. ये म्यूजिक और कॉल कंट्रोल के लिए एक इन-लाइन माइक्रोफोन और रिमोट के साथ आता है. ये शैडो ब्लैक, स्लेट ब्लू, बरगंडी क्रश और ऐश व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी कीमत सिर्फ 1,099 रुपये रखी गई है.

आखिरी में कंपनी ने ELIT400NC हेडफोन्स लॉन्च किया है. जो एक्टिव नॉयज कैंसलिंग फीचर के साथ आता है. ये हेडफोन्स 22 घंटे के प्ले टाइम के साथ Hi-Res ऑडियो साथ आता है. TCL का कहना है कि इसको 15 मिनट चार्ज करने पर ये चार घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है. ये हेडफोन्स सीमेंट ग्रे और मिडनाइट ब्लू कलर वेरिएंट में आता है. ये भारत में 6,999 रुपये में उपलब्ध है.

Previous articleरिजर्व बैंक गवर्नर ने भी कहा- पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में कटौती की जाए
Next articleआतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा: जयशंकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here