झाबुआ – ईपत्रकार.कॉम |सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान अंतर्गत बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है आज शहरी क्षेत्र झाबुआ के किशन पुरी आउटरीच सत्र स्थल पर सिविल सर्जन डॉ. आर एस प्रभाकर, रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री उमंग सक्सेना व श्री इन्दरसिंह तोमर कृषि वैज्ञानिक द्वारा अभियान का उद्घाटन, समारोह पूर्वक किया गया।
इस अवसर पर वार्ड के पार्षद जुवानसिंह गुण्डिया व जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा, श्री याशवंत भंडारी, शैलेन्द्र चोरे, श्री आर आर खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक व सत्यनारायण सोनी तथा महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के लोक सेवक इत्यादि उपस्थित थे।