मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संक्षिप्त मार्गदर्शिका का मंगलवार को मंत्रालय में विमोचन किया। इस अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग भी मौजूद थे।
राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा सहकारी बैंकों एवं प्राथमिक कृषि साख संस्थाओं के कर्मचारियों के उपयोग के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए मार्गदर्शी बिन्दुओं को एक पुस्तिका के रूप में प्रकाशित किया गया है।