मुख्यमंत्री ने खाटला पंचायत में बताये पेसा एक्ट के अधिकार

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान ने कुक्षी के मंडी प्रांगण में पेसा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आयोजित खाटला पंचायत में 4 जनपद के 40 ग्राम पंचायत के सरपंचो को सम्बोधित करते हुए पेसा एक्ट के प्रावधानों के बारे में सरपंचों से सीधी बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल, जंगल और जमीन के अधिकारों के साथ ही अन्य कई अधिकार भी ग्राम सभाओं को दिए गए हैं। अब आप लोगों को गाँव को सशक्त बनाना है। आप सब अपनी पंचायतों में पेसा एक्ट के बारे में बताएं। फैसला अब ग्राम सभाओं में होना है। इसलिए गाँव के लोगों में इसके विभिन्न पहलू के बारे में आपको भी जागरूकता लानी है।

खाटला पंचायत के दौरान बाग के सरपंच श्री धर्मेंद्र बामनिया ने ग्राम सभाओं को व्यापक रूप से अधिकार संपन्न बनाने के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान का धन्यवाद ज्ञापित किया। निसरपुर के सरपंच श्री अंतिम पटेल ने भी धन्यवाद दिया। इस दौरान सांसद श्री वीडी शर्मा और क्षेत्रीय सांसद श्री छतरसिंह दरबार भी उपस्थित रहे।

Previous articleराहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला पुलिस हिरासत में, पूछताछ में किए कई खुलासे
Next articleडिप्रेशन के विरूद्ध जन-जागरूकता के प्रयास सराहनीय – मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here