मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधायक स्व. श्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा को दी श्रद्धांजलि

0

रतलाम – (ईपत्रकार.कॉम) | प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को रतलाम जिले के ग्राम कालूखेड़ा पहुंचकर विधायक स्वर्गीय श्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए, मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीकॉप्टर से बुधवार को कालूखेड़ा पहुंचे. मुख्यमंत्री सीधे स्वर्गीय श्री कालूखेड़ा के पैतृक निवास कालूखेड़ा गढ़ी पहुंचकर स्वर्गीय श्री कालूखेड़ा की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किए और परिवार जनों को ढांढस बंधाया. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान चौहान ने अंतिम यात्रा रथ पर स्वर्गीय श्री कालूखेड़ा के परिजनों के साथ उपस्थित होकर अंतिम यात्रा में भाग लिया।

इस मौके पर सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, विधायक मंदसोर श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, विधायक रतलाम श्री चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक श्री राजेंद्र पांडे, करेरा विधायक श्रीमती शकुंतला खटीक, डबरा विधायक श्रीमती इमरती देवी, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र भारती, श्री तुलसी सिलावट, श्री विजेंद्र सिंह मालाहेड़ा, रतलाम महापौर डॉक्टर सुनीता यादें, श्री अरुण यादव शहीद नीमच, मंदसौर,रतलाम,जावरा,गुना,शिवपुरी,अशोकनगर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक पत्रकार जन मीडिया कर्मी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

विधायक श्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा की अंतिम यात्रा बुधवार को उनके पैतृक निवास से रथ पर निकाली गई। स्वर्गीय श्री महेंद्र सिंह जी के भाई महिपाल सिंह जी, श्री कृष्ण कुमार सिंह जी, भतीजे अनिरुद्ध सिंह, श्री पराक्रम सिंह,मुंगावली विधायक स्वर्गीय श्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा की पुत्री सुश्री गरिमा सिंह, सुश्री कनक सिंह एवं अन्य परिजन भी अंतिम यात्रा में शामिल थे। इस मौके पर उज्जैन संभाग के कमिश्नर श्री एमबी ओझा, एडीजीपी श्री वी मधुकुमार, कलेक्टर रतलाम सुश्री तन्वी सुंद्रियाल, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सशस्त्र बल की टुकड़ी ने विधायक स्वर्गीय श्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा की पार्थिव देह को सलामी भी दी। राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार। कालूखेड़ा में पैतृक शमशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार।

Previous articleराजस्‍व प्रकरणों के निराकरण सर्वोच्‍च प्राथमिकता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें- कलेक्‍टर
Next articleकार्यक्रम में आने वालों के लिए आगमन, निर्गमन से लेकर बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था की जाए-मंत्री श्री सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here