शॉर्ट वीडियोज का चलन तेजी से बढ़ रहा है. यूजर्स भी किसी दूसरी सोशल मीडिया वेबसाइट या वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के मुकाबेल शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर अब ज्यााद वक्त बिता रहे हैं. यही वजह है कि YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट वीडियो यानी YouTube Short का फीचर इंट्रोड्यूश किया था.
अब ये दुनियाभर में काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है और कंपनी इससे रेवेन्यू कमाने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी खुद ही नहीं बल्कि क्रिएटर्स को भी YouTube Shorts से पैसे कमाने का मौका दे रही है.
यूट्यूब पर आया नया फीचर
मंगलवार को कंपनी ने YouTube Shorts पर एक नया फीचर जोड़ा है. इस फीचर को अमेरिका में कुछ क्रिएटर्स टेस्ट कर रहे थे. इसकी मदद से यूजर्स किसी वीडियो में प्रोडक्ट्स को टैग कर सकते हैं.