नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी ‘रिलायंस जियो’ को टीएम फोरम का ‘डिजिटल सर्विस इनोवेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2017’ प्रदान किया गया है। ‘जियो’ को यह अवॉर्ड चार महीने में ही नौ करोड़ से अधिक ग्राहक हासिल करने के लिए दिया गया है।
नीस, फ्रांस में आयोजित सालाना कार्यक्रम में इन अवॉर्ड की घोषणा की गई। टीएम फोरम डिजिटल कंपनियों का वैश्विक उद्योग संगठन है। संगठन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, रिलायंस जियो को चार महीने में ही नौ करोड़ से अधिक ग्राहक हासिल करने के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है।
टीएम फोरम के 2017 के एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए 55 नामांकन आए, जिनमें से 29 को अंतिम रूप से चुना गया। इसके अनुसार, डिजिटल सेवा नवोन्मेषक अवॉर्ड समाज में डिजिटल क्रांति में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि जियो ने पिछले साल पांच सितंबर को अपनी सेवाओं की वाणिज्यिक शुरुआत की।