रिलायंस JIO के इस मेगा प्‍लान का कोई तोड़ नहीं, जल्‍द होगा ऐलान

0

रिलायंस JIO जल्‍द ही अपने ग्राहकों के लिए मेगा प्‍लान की घोषणा कर सकता है. ये प्‍लान है फ्री डाटा सर्विस को और मजबूत बनाने का.

इसके लिए रिलायंस JIO जल्‍द ही देश में 10 लाख लोकेशंस पर फ्री वाईफाई स्‍पॉट लगाएगा. खबरों के अनुसार, इन स्‍पॉट्स के माध्‍यम से जियो के उपभोक्‍ताओं को फ्री डाटा सर्विस का लाभ बिना किसी रुकावट के मिलेगा. JIO के उपभोक्‍ता इन स्‍पाट्स से अपने आप कनेक्टिड हो जाएंगे.

ये स्‍पाट्स स्‍कूल, रेलवे स्‍टेशन, बस स्‍टॉप, कॉलेज, शॉपिंग मॉल आदि ऐसी जगह पर होंगे जहां लोगों की संख्‍या काफी होती है. इन स्‍पाट्स पर पहुंचते ही JIO के उपभोक्‍ताओं का फोन ऑटोमेटिक तरीके से वाईफाई पर शिफ्ट हो जाएगा.

खास बात ये है कि इन वाईफाई स्‍पाट्स के माध्‍यम से दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के उपभोक्‍ता भी लाभ उठा पाएंगे. इन लोगों को वाईफाई सर्विस ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड के जरिए ये सुविधा मिलेगी.

अगर आपको न्यूज़ अच्छी लगी तो नीचे वाले ऐड पर एक बार जरूर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें |

Previous articleमुझसे बेहतर कोई भी ओमपुरी की भूमिका नहीं निभा सकता: मनोज बाजपेयी
Next articleजगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस हादसा: रेल पटरी से छेड़छाड़ की आशंका,32 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here