वास्तु के अनुसार अलमारी के अंदर कभी ना रखें चीजें वरना हो सकता है नुकसान

0

हिन्दू धर्म में वास्तु को बहुत अधिक महत्त्व दिया जाता हैं। अलमारी के अन्दर कई लोग पैसे और गहने जैसी चीजें रखते हैं। ऐसे में इनकी बरकत को बनाए रखने के लिए अलमारी में सकारात्मक उर्जा का होना बेहद जरूरी होता हैं। लेकिन कुछ ख़ास चीजों को अलमारी में रखने से ये सकारात्मक उर्जा नकारात्मक उर्जा में बदल जाती हैं जो पैसो की आवक पर रोक लगा देती हैं और खर्चा भी बड़ा देती हैं।

अलमारी के अंदर कभी ना रखें चीजें:

  • कई बार हमारे कपड़े फट जाते हैं या बहुत अधिक पुराने हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें हम पहनते तो नहीं हैं लेकिन फिर भी अलमारी में यूं ही पड़े रहने देते हैं। यदि आप भी ऐसा कुछ करते हैं तो इन कपड़ों को तुरंत बाहर निकाल दे। फटे पुराने कपड़ो को अलमारी में रखने से दरिद्रता आती हैं।
  • काला रंग काल का रूप माना जाता हैं। इससे कई सारी नेगेटिव एनर्जी निकलती हैं। ये नेगेटिव एनर्जी आपकी अलमारी में रखे पैसे और गहनों पर भी पड़ती हैं जिसके चलते घर में इनकी कमी होने लगती हैं।
Previous articleदीपिका ने चुनाव में लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील
Next articleराज्यपाल द्वारा होली पर्व पर बधाई और शुभकामनाएँ