शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सब मिलजुलकर मनायें त्यौहार – कलेक्टर

0

रीवा  – ईपत्रकार.कॉम |ईदुज्जुहा, रक्षाबन्धन, जन्माष्टमी एवं अनन्त चतुर्दशी त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने की। बैठक में अपर कलेक्टर बीके पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एसडीएम हुजूर बलवीर रमन, आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह सहित शांति समिति के सदस्यगण और संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि जिले में उक्त त्यौहार सभी लोग मिलजुल कर परम्परागत ढंग से शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। उन्होंने 22 अगस्त को ईदुज्जुहा के दिन सभी 9 नमाज स्थलों पर साफ-सफाई, प्रकाश, सड़कों का सुधार कार्य, सुरक्षा, यातायात, फायरब्रिागेड, होमगार्ड के तैराकों की व्यवस्था करने और नालियों व अस्पतालों के आसपास दवाइयों का छिड़काव करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि त्यौहारों में ज्यादा शोर करने वाले डीजे का उपयोग न किया जाये। बैठक में 13 सितंबर को गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल और झांकी के चल मार्गों की मरम्मत व समतलीकरण करने सहित झांकी स्थलों में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणेंश प्रतिमाएं मिट्टी की बनीं हों तथा उनका विसर्जन नियत विसर्जन कुण्ड में किया जाये। विसर्जन स्थल पर दुर्घटना वाले क्षेत्रों में बैरिकेटिंग की जाय और नाव और गोताखोरों को त्वरित कार्रवाई के लिये तैयार रखें। विसर्जन के दौरान निकाली जाने वाली झांकियों में अतिरिक्त सामान न रखें। कलेक्टर ने रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी त्यौहारों पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंजजाम किये जाने के निर्देश दिये।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था किये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में किसी भी तरह का ऐसा संदेश न डाला जाय जिससे साम्प्रदायिक वातावरण बिगड़ने की स्थिति पैदा हो। शांति समिति के सदस्यों ने भी त्योहारों को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का आश्वासन जिला प्रशासन को दिया। सदस्यों ने बैठक में इन त्यौहारों के संबंध में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अपने सुझाव भी रखे।

Previous articleविस्थापित ग्रामों के निवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए होंगे विशेष शिविर – कलेक्टर
Next articleकलेक्टर ने नौगांव पहुंचकर छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और मतदान के लिए किया प्रेरित