शिक्षा ही मनुष्य को समाज में सम्मान दिलाती है – जल संसाधन राज्यमंत्री

0

सतना – ईपत्रकार.कॉम |जल संसाधन राज्यमंत्री श्री हर्ष सिंह ने कहा कि जब विद्यालय की स्थापना होती है, तो लगता है समाज में अच्छा और महान कार्य हुआ है। समाज को विकास के पथ पर ले जाने के लिये शिक्षा केन्द्रों का बहुत महत्व है। जल संसाधन राज्यमंत्री ने यह बात आज ग्राम सोनौरा में माध्यमिक विद्यालय से हाईस्कूल के रूप में उन्नयन हुए विद्यालय का लोकार्पण करते हुये कही।

जल संसाधन राज्यमंत्री ने कहा कि कोई व्यक्ति चाहे कितना भी बड़ा या सुन्दर क्यों ना हो, लेकिन उसको समाज में सम्मान शिक्षा ही दिलाती है। शिक्षा ही मनुष्य को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती है। जल संसाधन राज्यमंत्री श्री सिंह ने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि वे आगे बढ़ने के लिये खूब मन लगातार पढ़ाई करें। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस स्कूल से पढ़ाई करके अच्छे बच्चे निकलेगें और ना केवल अपने परिवार का बल्कि सतना जिले का भी नाम रोशन करेगें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विद्यालय की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये जितनीं धनराशि की आवश्यकता होगी, उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि आगे चलकर इस विद्यालय का हायर सेकेण्डरी के रूप में उन्नयन कराया जायेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये रामपुर बघेलान जनपद की अध्यक्ष डॉ. नीतू सिंह ने विद्यालयों के उन्नयन पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुये कहा कि इससे बच्चों को अच्छी और उच्च शिक्षा प्राप्त होगी तथा उन्हें ऊंची शिक्षा प्राप्त करने के लिये गॉव से कहीं दूर-दराज क्षेत्र में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो को वे अच्छी शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बाद ही बच्चों को अच्छे संस्कार प्राप्त होते है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है और संसाधन मुहैया कराने के प्रयास कर रही है। अच्छी शिक्षा के बल पर ही बच्चे समाज और अपने परिवार का नाम रोशन करते हैं।

जनपद अध्यक्ष ने कहा कि हमारा यही प्रयास है कि शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले। लेकिन रामपुर बघेलान जनपद क्षेत्र के किसी व्यक्ति को अगर कहीं कोई कठिनाई या समस्या आ रही हैं, तो वह उन्हें अवश्य बताएं। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से छूट गये है, उनके नाम अगले सर्वे के बाद सूची में सम्मिलित कराए जायेगें। उन्होंने कहा कि सरकार ने आम लोगो की भलाई के लिये बहुत सारी कल्याणकारी योजनाए संचालित की हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रामपुर बघेलान नगर परिषद के अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी सेवा के लिये वह हमेशा तत्पर रहेगें। उनकी समस्याओ के समाधान के लिये वह हमेशा तत्पर रहेगें।

जल संसाधन राज्यमंत्री ने गुडुहुरू में हाई स्कूल से हायर सेकेण्डरी के रूप में उन्नयन हुए विद्यालय का लोकार्पण किया। आप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपुर बघेलान की जनपद अध्यक्ष डॉ. नीतू सिंह ने की तथा रामपुर बघेलान नगर परिषद के अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।

Previous articleबी.टी. नवीनीकरण के तहत 47.31 लाख रूपये की लागत से बनेगी गोड़हर-छिजवार सड़क
Next articleप्रधानमंत्री आवास योजना के 40 आवासों में हुआ गृहप्रवेश