बालाघाट- (ईपत्रकार.कॉम) |शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट के सभागार में में संकल्प से सिद्धी अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत वारासिवनी के अध्यक्ष श्री चिंतामन नगपुरे, कलेक्टर श्री डी व्ही सिंह, अन्य गणमान्य नागरिक, अधिकारी एवं जन अभियान परिषद के ब्लाक समन्वयक उपस्थित थे।
भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वर्ष पूर्ण होने एवं देश की स्वतंत्रता के 70 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिला पंचायत श्रीमती रेखा बिसेन ने गंदगी, गरीबी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, साम्प्रदायिकता, आतंकवाद के खतरों से आगाह कराने के साथ ही उनके उन्मूलन का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में श्री अखिलेश जैन जिला समन्वयक जन अभियान परिषद बालाघाट ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में जनअभियान परिषद के विकास खण्ड समन्वयक महेश पटले, सुरेंद्र भगत, बैजंती कटरे, सीता उइके, मधुबाला चौरसिया, स्वर्णलता चोपड़ा, राकेश महोबिया, निर्मल लिल्हारे, निकास येडे, खेमेन्द्र मोहारे आदि का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्था, प्रस्फुटन समिति, सामुदायिक नेतृवकर्ता, विस्तारक, जनप्रतिनिधि, शासकीय जिला प्रमुख अधिकारी, नगरपालिका, वन विभाग आदि ने उपरोक्त कार्यक्रम में सहभागिता की। आभार प्रदर्शन जनाभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन ने व्यक्त किया।