जबलपुर – ईपत्रकार.कॉम |जबलपुर संभाग के नवागत संभागायुक्त आशुतोष अवस्थी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। यहां से पहले श्री अवस्थी सागर संभाग के संभागायुक्त थे।
संभागायुक्त श्री अवस्थी ने कमिश्नर कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर उनका परिचय प्राप्त किया और कार्यों के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्य निष्ठा, संवेदनशीलता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किये जायं। प्रतिदिन के लिये लक्ष्य और प्राथमिकतायें निर्धारित हो। आमजन की समस्याओं का सकारात्मकता के साथ निराकरण सुनिश्चित होना चाहिये। बेहतर कार्य करने के लिये हमेशा प्रयत्नशील रहें।