खरगौन – ईपत्रकार.कॉम |मप्र शासन में नवनियुक्त संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा और आयुष विभाग की केबिनेट मंत्री सुश्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ नेखरगौन के बड़वाह अनुभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री डॉ. साधौ को अनुभागीय स्तर पर संचालित हो रही विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में संबधित विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया। बैठक का आयोजन जनपद पंचायत के सभागृह में किया गया। बैठक में बड़वाह विधायक श्री सचिन बिरला, एसडीएमश्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह, एसडीओपी श्री मानसिंह ठाकुर सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी भी मौजुद रहें।
बैठक के प्रारंभ में डॉ. साधौ ने पूर्व से संचालित योजनाओं के बारें में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप हम सब को मिलकर क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यो को जल्द पूरा कर आम नागरिकों को सुविधाऍ उपलब्ध कराना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का संकल्प है कि किसी भी प्रकार की समस्या उन तक नहीं आए। यदि नागरिकों को कोई समस्या है तो इसका निराकरण जिला स्तर पर ही हो,अगर किसी नीतिगत मामले में आवश्यकता है तो ही समस्या उन तक आए। बैठक में मंत्री डॉ. साधौ और विधायक श्री बिर्ला द्वारा स्थानीय स्तर पर नागरिको की समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही करने की बात कहीं।