बुधवार को कलेक्टर विशेष गढ़पाले आकस्मिक रुप से रेडक्रॉस सोसाईटी द्वारा संचालित मूक बधिर विद्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही सांकेतिक भाषा में विद्यार्थियों से संवाद भी किया। इस दौरान कलेक्टर ने सचिव रेडक्रॉस सोसाईटी को प्राथमिकता पर मूक बधिर विद्यालय का नाम परिवर्तित कर ’समर्थ विद्यालय’ करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि विद्यालय के फ्रंट में समर्थ विद्यालय का बोर्ड लगवायें। क्योंकि हमारा उद्वेश्य इन दिव्यांग विद्यार्थियों को सामर्थवान बनाने का है। गौरतलब है कि पिछले माह में भी कलेक्टर दिव्यांगों के लिय संचालित इस विद्यालय में पहुंचे थे और विद्यालय का नाम परिवर्तित करने की बात उन्होने कही थी।
इसके बाद कलेक्टर श्री गढ़पाले ने रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी डॉ. यशवंत वर्मा को वर्तमान के टीचिंग करा रहे फैकल्टीज को प्रॉपर नॉलेज ना होने के कारण हटाकर वैलट्रेन्ड फैकल्टीज रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पूर्व विजिट में भी मैने आपको कहा था। आप वेलट्रेन्ड फेकेल्टी ही इन विद्यार्थियों के लिये रखे। क्योंकि हमारा प्रयास ऐसे दिव्यांग विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देना है।
समर्थ विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों से मोबाईल का उपयोग करने की जानकारी भी कलेक्टर ने ली। जिस पर विद्यार्थियों ने सांकेतिक भाषा में अपना जवाब दिया। रेडक्रॉस सोसाईटी के सदस्यों को विद्यालय के विशेष दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये शीघ्र ही कम्प्यूटर इंस्टॉल करवाने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। जिस पर सोसाईटी सचिव द्वारा बताया गया कि 3-4 दिनों में ही कम्प्यूटर लग जायेगा। वहीं कम्प्यूटर पर विद्यार्थियों के लिये उपयोगी सॉफ्टवेयर अपलोड करने के निर्देश भी डीआरडीसी की टीम को श्री गढ़पाले ने दिये। उन्होने कहा कि इन विद्यार्थियों की टीचिंग के लिये उपयोग वीडियो भी कम्प्यूटर पर अपलोड करें।
विद्यालय भवन में पानी टपकने की समस्या भी समिति सदस्यों ने बताई। जिस पर ईई पीडब्ल्यूडी को भवन दुरुस्त कराने के निर्देश मोबाईल पर कलेक्टर ने दिये।