समाज की सेवा के क्षेत्र मे भी पेंशनर्स अपने अनुभवो का लाभ दें – ओमप्रकाश धुर्वे

0

सतना- (ईपत्रकार.कॉम) |प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि सेवानिवृत्त और पेंशनर्स अधिकारी-कर्मचारियो ने शासकीय नौकरी के रूप मे जनता की सेवा की है और उन्हे समाजसेवा का व्यापक अनुभव भी है। अपने इस अनुभव का लाभ पेंशनर्स समाज के लोगो को अनवरत देते रहे। प्रभारी मंत्री श्री धुर्वे मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पेंशनर्स समाज की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर महापौर ममता पाण्डेय, विधायक यादवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह, भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, कलेक्टर नरेश पाल, पुलिस अधीक्षक राजेश हिगंणकर, आयुक्त नगर निगम प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर जे.पी.धुर्वे, पेंशनर समाज के अध्यक्ष हरिप्रकाश गोस्वामी, सचिव के.पी.सिंह भी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री धुर्वे ने पेंशनरो को दी जाने वाली सुविधाओ के संबंध मे 6 सूत्रीय एजेण्डे पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने पेंशनरो को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाये, जारी किये जाने वाले और किये गये पी.पी.ओ., सेवानिवृत्त के पूर्व विभागो द्वारा पेंशन प्रकरण तैयार किये जाने, आनंदम सामाजिक गतिविधियो मे पेंशनरो का योगदान और जिला अस्पताल मे स्वास्थ्य सुविधाओ को बेहतर बनाने के लिये पेंशनरो के स्वैच्छिक योगदान के संबंध मे समीक्षा कर सुझाव भी लिये। उन्होंने कहा कि पेंशनर समाज की सभी समस्यायें निराकृत की जायेगी। पेंशनर समाज के अध्यक्ष हरिप्रकाश गोस्वामी ने बताया कि सतना जिले मे सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी को मिलाकर लगभग 4200 पेंशनर सदस्य है। जिन्हे कोषालय अथवा पेंशन कार्यालय से किसी भी प्रकार समस्या नही है। कलेक्टर ने कहा कि पेंशनर समाज के लोग शासन के ही भाग और वरिष्ठजन है। जिनके अनुभवो का लाभ लेकर सामाजिक कार्यो मे भरपूर सहयोग लिया जा सकता है। जिला कोषालय अधिकारी बी.एल.कुम्हार ने बताया कि प्रतिमाह 30 से 35 पी.पी.ओ. कार्यालय द्वारा जारी किये जा रहे है।

Previous articleजल की एक-एक बूँद को संरक्षण करना हम सभी का दायित्‍व है- प्रभारी मंत्री
Next articleहमने देश में पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस के नए युग की शुरुआत की है-अमित शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here