सिंगरौली में सत्यापित हुए 236 पटवारियों के दस्तावेज

0

सिंगरौली – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर अनुराग चौधरी के मार्गदर्शन में आई.टी.आई कालेज पचौर में व्यापम परीक्षा के माध्यम से उत्तीर्ण हुए पटवारी अभ्यर्थीयों में से जिले को आवंटित 252 अभ्यर्थियों से 236 अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन का कार्य गठित 08 टीमों के माध्यम से किया गया। प्रातः 09.30 बजे से आईटीआई कालेज पचौर में कलेक्टर अनुराग चौधरी के द्वारा हो रहें पटवारी दस्तावेज सत्यापन का निरीक्षण किया गया।

साथ ही उपस्थित दलों के नोडल को निर्देशित किया गया कि दस्तावेज सत्यापन के उपरांत शासन से प्राप्त निर्देशानुसार सभी अभ्यर्थियों को 06 अगस्त 2018 से पटवारी प्रशिक्षण में उपस्थित होने हेतु आदेश जारी किया जायें ताकि सभी अभ्यथी निर्धारित दिनांक को जिले में उपस्थित हो सकें। पटवारी दस्तावेज सत्यापन कार्य में 08 दलों 48 सदस्यों के द्वारा सत्यापन का कार्य निर्धारित समय सीमा में निर्बध्य रूप से पूर्ण किया गया।

Previous articleप्रधानमंत्री आवास योजना के 40 आवासों में हुआ गृहप्रवेश
Next articleनवजात कन्याओं व मां को उपहार देकर राज्यमंत्री ललिता यादव ने किया सम्मान