आगर-मालवा – ईपत्रकार.कॉम |मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना अन्तर्गत आज 23 जून को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आगर श्री गोविन्दसिंह राजावत द्वारा स्वास्थ्य विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं मैदानी स्तर के कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में राज्य बीमारी सहायता, प्रसूति सहायता के पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरण की समीक्षा की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजनान्तर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। साथ ही ए.एन.एम. को स्थानीय आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं पंचायत सचिवों से समन्वय स्थापित कर उक्त योजना के पात्र हितग्राहियों की जानकारी एकत्रित कर लाभान्वित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बरसेना, मेडिकल आफिसर, विकास खण्ड आगर की समस्त ए.एन.एम., एम.पी.डब्ल्यू, आदि उपस्थित थे।





























































