सीमा पर जवान मारे जा रहे हैं RSS इफ्तार पार्टी मना रहा हैः कपिल सिब्बल

0

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल मे भाजपा अौर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(अारएसएस) पर जमकर हमला किया। सिब्बल ने कहा कि सीमा पर हमारे जवान मारे जा रहे हैं अौर अारएसएस पाकिस्तान उच्चायुक्त को बुलाकर इफ्तार पार्टी कर रही है। सरकार की ये कैसी पॉलसी है समझ में नहीं अा रहा है।

पंपोर हमले के बाद कपिल सिब्बल ने कहा हमने (यूपीए सरकार) ने भी पाकिस्तान के साथ बातचीत की लेकिन हम कभी बर्थ डे पार्टी या शादी में शामिल होने पाक नहीं गए। उन्होंने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान लगातार हमारे यहां आतंकी भेज रहा है तो दूसरी तरफ अारएसएस इफ्तार पार्टी दे रहा है, जिसमें पाक के हाई कमिश्नर को बुला रहे हैं। ये कैसी बातचीत और विदेश नीति है।

Previous articleवैश्विक मंदी से निपटने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास जरूरी: जेटली
Next articleपंपोर हमले पर ‘पार्टी का आनंद लीजिए’ कहने वाले PAK उच्चायुक्त बासित से MRM बोला- मत आओ इफ्तार में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here