सैटेलाइट के अपने पहले मिशन में फेल हुआ चीन, अपनी कक्षा में नहीं पहुंच सका उपग्रह

0

चीन में बना पहला स्वदेशी संचार उपग्रह अपने मिशन में उस समय फेल हो गया जब यह तय कक्षा में नहीं जा सका। चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए यह बड़ा झटका है।

इसके जरिये टीवी व रेडियो का सजीव प्रसारण किया जाना था। पांच टन से ज्यादा वजन के इस उपग्रह जोंगजिंग-9ए को जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से भेजा गया था। रॉकेट लांच के तीसरे चरण में महसूस किया गया कि यह अपनी तय कक्षा में न जाकर दूसरी जगह चला गया।

चीन की अंतरिक्ष विज्ञान एजेंसी (सीएएससी) अब इसका अध्ययन करके प्रयास कर रही है कि इसे सही जगह भेज दिया जाए। इसे दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर लांग मार्च-3बी रॉकेट के जरिये अंतरिक्ष में भेजा गया था। चीन अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में इसी रॉकेट का इस्तेमाल करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here