हर्षवर्धन कपूर और सैयानी खेर स्टारर ‘मिर्ज्या’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज

0

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की डेब्यू फिल्म ‘मिर्ज्या’ का पहला गाना रिलीज हो गया है. हालांकि फिल्म के मेकर्स दूसरा गाना रिलीज करना चाहते थे लेकिन म्यूजिक कंपनी ने टाइटल ट्रैक पहले रिलीज करने का फैसला किया.

फिल्म का टीजर और ट्रेलर, फैंस के दिलों में फिल्म को लेकर सस्पेंस जगाने में पहले ही कामयाब हो चुका है. इस गाने में हर्षवर्धन और सैयानी खेर की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.

गाने की सबसे खास बात इसकी आवाज है. टाइटल ट्रैक को दलेर मेहंदी, सेन जहूर, अख्तर चैनल और नूरां सिस्टर्स ने गाया है. गाने को कंपोज किया है शंकर-एहसान-लॉय ने और गाने को लिखा है गुलजार ने. फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया है. बता दें, इसके पहले राकेश मेहरा की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में शंकर-एहसान-लॉय ने ही म्यूजिक दिया था.

Previous articleइस शुभ मुहूर्त पर करें गणेश चतुर्थी पूजा
Next articleसपरिवार पहुँचे श्रीगणेश प्रतिमा लाने मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here