15 वे नंबर पर कोहली की जबरदस्त वापसी , आईसीसी टी-20 ने की बैटिंग रैंकिंग की घोषणा

0

बता दें एशिया कप के बाद कोहली 15वें नंबर पर आ गए हैं. कोहली ने रैंकिंग में जबरदस्त वापसी कर उन बल्लेबाजों के सामने फिर से चुनौती पेश कर दी है जो इस समय टॉप पर बने हुए हैं.विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में शानदार शतकीय पारी खेली और खुद के फॉर्म में वापसी का ऐलान कर दिया था. शतक जमाने के बाद कोहली को आईसीसी टी-20 बैटिंग रैंकिंग में फायदा पहुंचा है. कोहली ने 14 स्थान की छलांग लगाई है. कोहली ने लगभग तीन वर्षों में अपना पहला इंटरनेशनल शतक बनाया और एशिया कप में कुल 276 रन बनानें में सफल रहे थे. यही कारण रहा है कि उनकी बल्लेबाजी रैंकिंग में काफी सुधार हुआ. इस समय अब कोहली नंबर 15 पर पहुंच गए हैं. वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल दो भारतीय हैं जो तीनों फॉर्मेट के रैंकिंग में टॉप 15 में शामिल है.

जानते है किन- किन की हुई बल्ले – बल्ले
पहले नंबर पर मोहम्मद रिजवान कायम है तो वहीं बाबर आजम को नुकसान पहुंचा है. दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के एडम मार्क्रम ने बाजी मारते हुए 792 प्वाइंट के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. तीसरे नंबर पर बाबर आजम है. चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव ने अपनी जगह बरकरार रखी है. पांचवें नंबर पर डेविड मलान तो वहीं, छठे नंबर पर एरोन फिंच मौजूद हैं.

7वें नंबर पर कॉन्वे हैं जिन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है, इसके अलावा श्रीलंका के पथुम निसांका 8वें नंबर पर है. 9वें नंबर पर मोहम्मद वसीम है और 10वें नंबर पर रीज़ा हेंड्रिक्स अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. लेटेस्ट टी-20 रैंकिंग में रोहित शर्मा 14 औऱ विराट कोहली 15वें नंबर पर है.

Previous articleराशिफल : 15 सितम्बर 2022 जाने क्या कहता है गुरुवार का दिन
Next articleवास्तु शास्त्र के अनुसार रात में भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here