40 प्रतिशत विद्युत बिल जमा करने का अभियान चलायें -कलेक्टर मुकेश कुमार शुक्ला

0

सतना- (ईपत्रकार.कॉम) |सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को सम्पन्न जिला विद्युत समिति की बैठक में जिले के पर्यटन स्थल चित्रकूट एवं मैहर में विद्युत अधोसंरचना सुदृढीकरण के लिये आई.पी.डी.एस. योजना के अंतर्गत चित्रकूट और मैहर के लिये 6 करोड़ 46 लाख 27 हजार रूपये लागत के कार्यो का डी.पी.आर. अनुमोदित किया गया। इनमें चित्रकूट के लिये 3 करोड़ 62 लाख 81 हजार और मैहर के लिये 2 करोड 83 लाख 46 हजार रूपये के विद्युत संबंधी कार्य किये जायेगें। बैठक में महापौर ममता पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह, विधायक उशा चौधरी, कलेक्टर मुकेश कुमार शुक्ला, अधीक्षण यंत्री विद्युत व्ही.के.जैन, राज्यमंत्री के प्रतिनिधि विद्याधर तिवारी, विधायक मैहर के प्रतिनिधि जर्नादन शुक्ला और जिला पंचायत के वन समिति के सभापति उमेश प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

जिला विद्युत समिति की बैठक में सांसद गणेश सिंह ने आई.पी.डी.एस. योजना के अंतर्गत जिले की 11 नगरीय निकायो में किये जाने वाले विद्युत सुदृढीकरण के कार्य दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एफ.एस. प्रोजेक्ट के कार्य दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना 11 वां प्लान और 12 वें प्लान के तहत किये जा रहे कार्यो की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। अधीक्षण यंत्री विद्युत ने बताया कि जिले की 11 नगरीय निकाय नगर निगम सतना नगर पालिका मैहर और नगर परिषद कोठी जैतवारा चित्रकूट बिरसिंहपुर नागौद अमरपाटन रामपुर बघेलान कोटर और उचेहरा में आई.पी.डी.एस. योजना के तहत 43 करोड 24 लाख रूपये लागत के विद्युत सुदृढीकरण के कार्य कराये जायेंगे।

इसी प्रकार दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 78 करोड 57 लाख रूपये के कार्यो में 33/11 केव्ही उपकेन्द्र स्थापना एवं क्षमता वृद्धि तथा 11 के.व्ही. लाईन खींची जायेगी। इस योजना मे 501 नवीन ट्रांसफार्मर और 100 ट्रासंफार्मरो की क्षमता वृद्धि करने के साथ 37 कि.मी. नवीन ए.बी. केबिल लाईन और 371 कि.मी. लाईन का कन्वर्जन किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिले में कुल 1799 आबाद ग्राम है। जिसमें सभी ग्रामो और 100 से अधिक आबादी के मजरे टोले विद्युतीकृत किये जा चुके है। जिले मे कोई भी ग्राम अविद्युतीकृत नही है। दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना में 11 वें प्लान के तहत सतना जिले में कार्यकारी एजेंसी एलटेल द्वारा कार्य अवधि समाप्त होने की तिथि 12 सितम्बर 2014 के पश्चात् भी अभी तक कार्य पूर्ण नही किये जाने पर एक्सटेंशन रद्द करने का निर्णय लिया गया। सांसद गणेश सिंह ने कहा कि विद्युत कम्पनी के अधिकारी विद्युत की शिकायतो को गंभीरता से ले तथा अपने मोबाईल चालू रखे। विद्युत संबंधी कोई भी शिकायत आने पर उसे गंभीरता से सुने तथा उसे निराकृत करने का प्रयास करे। ग्रामीण क्षेत्रो में विद्युत बिल बकाया होने से खराब पडे ट्रांसफार्मरो को बदलने के लिये वसूली के प्रयास कर ट्रांसफार्मर चालू रखने के निर्देश दिये गये।

40 प्रतिशत विद्युत बिल जमा करने का अभियान चलायें
कलेक्टर मुकेश कुमार शुक्ला ने कहा कि जिले मे विद्युत बिल जमा नही होने से बिगडे और जले ट्रांसफार्मर को बदलने की दिशा में बकाया वसूली किये जाने प्रोत्साहन स्वरूप अभियान चलाया जायेगा। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतो और किसानो का सहयोग लेकर जिले में 40 प्रतिशत बिजली बिल की राशि जमा करने का अभियान चलाकर एक माह के भीतर ऐसे ट्रांसफार्मर बदलने के प्रयास किये जायेगें।

Previous articleमद्य निषेध सप्‍ताह के अंतर्गत रैली का आयोजित
Next articleराजस्व मामलों में अनावश्यक विलंब न हो – कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here