Microsoft ने गुप्त रूप से एक नए की-बोर्ड को पेश किया. इसका नाम माइक्रोसॉफ्ट मॉडर्न की-बोर्ड रखा गया है. कंपनी ने इसकी कीमत $129.99 (लगभग 8,500) रुपये रखी है. कंपनी के यूएस वेबसाइट में इसे कमिंग सून टैग के साथ लिस्ट में रखा गया है. हालांकि इसके सेल में जाने के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस की-बोर्ड की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया हुआ फिंगरप्रिंट स्कैनर है.
इस की-बोर्ड को एलुमिनियम फ्रेम में तैयार किया गया है. इस मॉडर्न की-बोर्ड के जरिए Windows 10 यूजर्स अपने डिवाइस में हेलो फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन इनेबल कर पाएंगे. इस फिंगरप्रिंट स्कैनर की को की-बोर्ड में राइट साइड के विंडोज बटन में दिया गया है. ये स्कैनर किसी भी सिस्टम या किसी वेबसाइट में साइन इन करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला Microsoft मॉडर्न की-बोर्ड Windows 8, macOS 10.10.5, Android 4.2, iOS 8 और iOS 9 या इनसे ज्यादा वाले सिस्टम में काम करेगा. यूजर को ध्यान रहे कि उनका डिवाइस की-बोर्ड को काम में लाने के लिए Bluetooth 4.0 या इससे ज्यादा को सपोर्ट करता हो. कंपनी ने ग्राहकों की सहूलियत के लिए वायर या बिना वायर चलाने का भी ऑप्शन दिया है.
की-बोर्ड का डायमेंशन 420.9×112.6×19.3mm है और इसका वजन 420 ग्राम है. वायरलेस मॉडर्न की-बोर्ड दो AAA अल्कालाइन रिचार्जेबल बैटरी पर काम करेगा. कंपनी के दावे के मुताबिक ये बैटरी एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद 2 महीने तक चलेगी. इसमें एक साल की लिमिटेड वॉरंटी भी दी जाएगी.