मध्य प्रदेश के जबलपुर में आरटीओ संतोष पाल सिंह के घर पर ईओडब्लू ने छापेमारी की. अकूत संपत्ति देखकर अफसरों के होश उड़ गए. घर में ARTO साहब ने अपना निजी थियेटर तक बना रखा है. काली कमाई से थियेटर में लाल सीटें लगा रखी है. ARTO संतोष पाल सिंह के पास उसकी आमदनी से 650 गुना संपत्ति मिली.
अफसरों ने जब अधिकारी की संपत्ति देखी तो वह हैरान रह गए. अपनी आमदनी से 650 गुना ज्यादा की संपत्ति इस आरटीओ के घर से मिलने के संकेत मिले हैं. जांच में जबलपुर के आरटीओ के पास 16 लाख नगद मिले. एआरटीओ संतोष पाल सिंह के घर का नजारा देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
ड्राइग रुम से लेकर बाथरुम तक… हर जगह काली कमाई का नजारा फैला पड़ा है. घर में साहब ने अपना निजी थियेटर तक बना रखा है. काली कमाई से थियेटर में लाल सीटें लगा रखी है. जांच के दौरान आरटीओ संतोष पाल सिंह के कई घर- कई कई गाड़ियां और दूसरे दस्तावेज मिले हैं.