Sony ने अपने नए Sony LinkBuds S ईयरबड्स भारत में किया लॉन्च

0

Sony ने अपने नए ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने नए ईयरबड्स का नाम Sony LinkBuds S (WF-LS900N) रखा है. इन ईयरबड्स को मई 2022 में ग्लोबली पेश किया गया था. Sony LinkBuds S में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.

Sony LinkBuds S में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन, एडवांस ब्लूटूथ कोडेक सपोर्ट और ऐप बेस्ड कंट्रोल और कस्टमाइजेशन दिया गया है. कंपनी ने इन ईयरबड्स को Sony WF-LS900N के अगले वर्जन के तौर पर पेश किया है.

Sony LinkBuds S की कीमत भारत में 16,990 रुपये रखी गई है. इसकी कीमत कंपनी के फ्लैगशिप ईयरबड्स WF-1000XM4 से कम रखी गई है. कंपनी इन ईयरबड्स को खरीदने पर 3 हजार रपये का कैशबैक भी सेलेक्टेड क्रेडिट और डेबिट खीरदने पर दे रही है. ये कैशबैक ऑफर 30 नवंबर तक वैलिड है.

Sony LinkBuds S के पर ईयरपीस का वजन केवल 4.8 ग्राम है. इसमें कंपनी का इंटीग्रेटेड Processor V1 दिया गया है. इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन रा सपोर्ट भी दिया गया है. यह डिवाइस ऐप सपोर्ट, एडवांस ब्लूटूथ कोडेक सपोर्ट, LDAC, AAC और SBC कोडेक सपोर्ट के साथ आता है.

इन ईयरफोन्स में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया गया है. वॉटर रेसिस्टेंस के लिए इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है. कंपनी ने इन ईयरबड्स के साथ कस्टमाइजेबल टच कंट्रोल्स कई कस्टमाइजेशन फीचर्स के साथ दिया है.

इसको एक्सेस करने के लिए सोनी हेडफोन कनेक्ट ऐप को डाउनलोड करना होगा. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि ईयरपीस और चार्जिंग केस के साथ 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी.

क्विक पेयरिंग के लिए गूगल फास्ट पेयर और माइक्रोसॉफ्ट स्विफ्ट पेयर प्रोटोकॉल्स का सपोर्ट दिया गया है. इस डिवाइस को भारत में ब्लैक, व्हाइट और बेज कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here