‘SSR केस अब ‘सुशांत को न्याय’ दिलाने से ज्यादा ‘बॉलीवुड में ड्रग अडिक्ट’ केस है’:शबाना आजमी

0

बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत जब से ड्रग एंगल सामने आया है तब से ही आत्‍महत्‍या मामले की जांच एक अलग ही दिशा में चली गई है। ड्रग एंगल आने के बाद सुशांत का केस एक तरह से ठंडे बस्ते में चला गया है। सीबीआई की इस कार्यवाही से सुशांत के परिवार के साथ-साथ उनके चाहने वाले भी काफी निराश हैं। वहीं अब दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने ड्रग केस और सुशांत केस पर अपनी राय दी।

उन्होंने सुशांत के मुद्दे पर बोलते कहा इस केस की दिशा भी भटक गई है। उन्होंने कहा-‘ यह मुद्दा अब ‘सुशांत को न्याय’ से ‘बॉलीवुड में ड्रग अडिक्ट’ पर चला गया है। शबाना ने कहा कि उन्हें लगता है कि लोगों को इस समय मेंटल हेल्थ पर चर्चा करनी चाहिए जो बेहद गंभीर मुद्दा है लेकिन अभी तो सुशांत के मामले में सनसनी फैलाई जा रही है।’

शबाना ने आगे कहा-‘सुशांत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में हंगामा मचा हुआ है। फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा निशाना बनाना और उस पर आरोप लगाना आसान रहा है।असल मुद्दों जैसे इकॉनमी, चीन के साथ बॉर्डर टेंशन, बढ़ते कोरोना के मामले, बेरोजगारी और किसानों के आंदोलन से जनता का ध्यान हटाने के लिए इस तरीके से कैंपेन चलाए जा रहे हैं।’

बता दें कि ड्रग एंगल सामने आने के बाद बाॅलीवुड इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। इस मामले में एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर से पूछताछ की। इसके अलावा दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक एनसीबी इस मामले में शाहरुख खान, रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल को समन भेज सकती है।

Previous articleस्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली जॉब्स, इस तारीख से पहले करे आवेदन
Next articleBJP के साथ अच्छे संबंध, हमेशा PM मोदी के नेतृत्व का समर्थन किया: चिराग पासवान