आगर-मालवा – ईपत्रकार.कॉम |जनपद पंचायत सुसनेर में आजीविका मिशन के सहयोग से बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में 60 युवाओं ने रोजगार हेतु पंजीयन करवाया। एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच के भर्ती अधिकारी राजेंद्र सरगरा ने निश्चित मापदंड के अनुसार 22 युवाओं का चयन किया।
चयनित युवाओं को नीमच में एक माह के प्रशिक्षण उपरान्त सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर पदों पर नियुक्ति की जाएगी। भर्ती कैम्प 28 जून को जनपद पंचायत कार्यालय परिसर बड़ौद तथा 29 जून को आगर में आयोजित किया जाएगा। आवेदक अपनी 10वीं की अंकसूची की छाया प्रति, 2 फोटो एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क 250 रुपए के साथ भर्ती कैम्प में उपस्थित हो सकते है।