इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक शाखा का शुभारंभ 1 सितंबर को

0

रतलाम – ईपत्रकार.कॉम |जिले में इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक शाखा का शुभारंभ आगामी 1 सितम्बर को दोपहर 2:30 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री चेतन्य काश्यप होंगे व विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, नगर निगम अध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल लायंस क्लब रतलाम रहेगा।

प्रारंभिक फेज में रतलाम जिले में एक ब्रांच होगी जो मुख्य डाकघर, सैलाना बस स्टैंड में संचालित होगी। रतलाम ब्रांच के साथ इसके पांच एक्सेस पॉइंट्स होंगे जो कि रतलाम कलेक्ट्रेट डाकघर, जावरा मुख्य डाकघर, लौहारी शाखा डाकघर तथा रोजाना शाखा डाकघर में होगी। आई पीपीबी देश का पहला व एकमात्र पूर्ण सरकारी स्वामित्व वाला पेमेंट बैंक है। अभी देश में 2 अन्य पेमेंट बैंक एयरटेल पेमेंट बैंक तथा पेटीएम पेमेंट बैंक कार्यरत है, लेकिन ये निजी पेमेंट बैंक है। पेमेंट बैंक में कोई भी खाताधारक या छोटा बिजनेसमैन एक लाख रुपये तक जमा करा सकता है।

आईपीपीबी बैंक के शुभारम्भ के साथ ही इसका मोबाईल एप भी इसी दिन लांच होने की संभावना है जिससे खाताधारक 100 प्रकार के पेमेंट ऑनलाईन कर सकेंगे। इससे लोग एक ही प्लेटफार्म पर बिजली, पानी, स्कूल कॉलेज फीस, डीटीएच व प्रकार के रिचार्ज साथ ही छात्रवृत्ति, सब्सिडी, मनरेगा भुगतान, पेंशन आदि भी प्राप्त कर सकेंगे।

अधीक्षक डाकघर रतलाम संभाग श्री प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि ये अपने तरह की नयी बैंकिंग प्रणाली पर आधारित है जो कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसका मुख्य आकर्षण इसकी डोर स्टेप बैंकिंग अर्थात आपके घर पर आपको सेवाएं देगा, तथा यह एक पूरी तरह पेपरलेस बैंकिंग होगी जिसमें खाता केवल आधार से खुलेगा अर्थात कोई डॉक्यूमेंट नहीं देना होंगे। इस बैंक का मुख्य उद्देश्य डाकघरों के वृहद नेटवर्क का इस्तेमाल कर बैंकिंग सुविधाओं से वंचित ग्रामीण जनता को बैंकिंग से जोड़ना है।

Previous articleसुबह उठते ही चेहरे पर दिखाई दे सूजन तो हो सकते हैं ये कारण
Next articleजम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी , 3-4 आतंकी घिरे