कभी हार जाना चाहिए-एक शायरी

0

अगर जीतना जो हो तो

कभी हार जाना चाहिए

जंग का रिवाज़ क्यों न

अब बदल जाना चाहिए।

फूलों का इतना भी इंतजार

न करो कभी

राह पे काँटे हो, तो भी

मुस्कुरा के गुजर जाना चाहिए।

हर मंजर, हर दौर, हर हालात

खूबसूरत होंगे, बेमिसाल होंगे

खुद पे भरोसा भी

कुछ इस तरह होना चाहिए।

कहीं कच्चा धागा

कहीं सोने की जंजीर

जिसका हल्का रंग है

उसे अब तो उतर जाना चाहिए।

Previous articleराशिफल : 26 जुलाई 2024 जाने क्या कहता है शुक्रवार का दिन
Next articleफ्लाइट से सफ़र के दौरान चेक-इन लगेज में कभी न रखें ये चीजें, हो सकती है दिक्कत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here