मन्दसौर – ईपत्रकार.कॉम |सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर, द्वारा राष्ट्रीय कार्ययोजना के अनुक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री तारकेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में ‘‘दिगम्बर जैन कन्या हायर सेकेन्ड्री स्कूल‘‘ रामटेकरी, मंदसौर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर, श्री जे.सी. राठौर, अपर जिला न्यायाधीश श्री एन.एस. बघेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री सुशील गेहलोत द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलन कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की छात्राओं द्वारा गायत्री मंत्र पर सूर्य नमस्कार का प्रस्तुतिकरण किया गया। अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री जे.सी. राठौर द्वारा गाड़ी चलाने के दौरान हेलमेट, सीटबेल्ट की आवश्यकता बताते हुये लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के महत्व को बताया, साथ ही कभी भी अपने एटीएम के पिन या पासवर्ड किसी को न बताने हेतु जागरूक किया। वर्तमान में बढ़ते हुये निरंतर पर्यावरण प्रदूषण के संबंध में चिंता व्यक्त करते हुये इस समस्या पर स्वयं जागरूक होने पर जोर दिया।
अपर जिला न्यायाधीश श्री एन.एस. बघेल द्वारा विद्यार्थियों को बताया कि जैसे ही हमें अपने विरूद्ध कोई अपराध होना प्रतीत होता है तो उसकी सूचना हमारे माता-पिता, अध्यापकगण, एवं मित्रों को आवश्यक रूप से दी जानी चाहिए एवं विद्यार्थियों को गुड टच-बेड टच की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही पॉक्सो एक्ट एवं महिलाओं संबंधी कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री सुशील गेहलोत द्वारा संविधान में प्रावधानित ’’विधि के समक्ष समता’’ को विस्तृत रूप से वर्णित किया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार गांधी द्वारा विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में श्री बिजेन्द्र सेठी द्वारा रेडियोधर्मी प्रदूषण, मृदा अपदूषण के कारण होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के निराकरण हेतु सुझाव दिया। कार्यक्रम में कु. ज्योति कुवंर, कु. साक्षी भाटी एवं कु. सोनिया चौधरी द्वारा मौलिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्यों एवं पर्यावरण प्रदूषण के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया। उक्त कार्यक्रम में न्यायाधीशगण द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विद्यालय हेतु ‘‘भारत का संविधान उद्देशिका‘‘ फ्रेमिंग (तस्वीर) भेंट की एवं उपस्थित समस्त विद्यार्थीगण को पेन वितरित किये गये। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमेन श्री बिजेन्द्र सेठी, विद्यालय के सचिव श्री कमल विनायिका, प्रबंधक श्री एम.एल. गुप्ता, पैनल एडवोकेट श्री संजय जैन एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आरती ओझा द्वारा किया जाकर आभार श्री जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री योगेश बंसल द्वारा द्वारा माना गया।