नवागत कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने संभाला कार्यभार

0

भिण्ड – ईपत्रकार.कॉम |राज्य शासन द्वारा भिण्ड जिले में नए पदस्थ किए गए भारतीय प्रशासनिक सेवा 2010 बैच के अधिकारी श्री छोटे सिंह ने आज जिला कलेक्ट्रेट भिण्ड पहुंचकर जिला कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण कर लिया।

नवागत कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने निवृतमान कलेक्टर श्री धनराजू एस से कलेक्टर भिण्ड का चार्ज प्राप्त किया। नवागत कलेक्टर श्री छोटेसिंह उप सचिव म.प्र.शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा संचालक महिला सशक्तिकरण म.प्र. के अतिरिक्त प्रभार से भिण्ड जिले का कलेक्टर पदस्थ किया गया है। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी श्री अमित वर्मा उपस्थित थे।

Previous articleसंभाग आयुक्त एवं क्षेत्रीय विधायक ने लिया तानसेन समारोह की तैयारियों का जायजा
Next articleमुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में धार जिले में, मूक-बधिर नव-दम्पत्ति को मिली बढ़ी हुई राशि