महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. जिसमें चार लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. हेलिकॉप्टर जुहू (मुंबई) से हैदराबाद की ओर उड़ान भर रहा था.
पुणे के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने हाल ही में हुए हेलीकॉप्टर हादसे की जानकारी दी हेलिकॉप्टर का नाम AW 139 है और यह ग्लोबल वेक्ट्रा कंपनी का है. हेलिकॉप्टर जुहू (मुंबई) से हैदराबाद की ओर उड़ान भर रहा था. इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज जारी है.
पुणे जिले के मुलशी तहसील के पौड इलाके में आज एक बड़ा हादसा हुआ. एक हेलीकॉप्टर, जिसका नाम AW 139 है, दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर का संचालन ग्लोबल वेक्ट्रा कंपनी द्वारा किया जा रहा था और यह मुंबई के जुहू से हैदराबाद के लिए उड़ान भर रहा था. दुर्घटना की सूचना पुणे के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने दी है। हादसे के बारे में और अधिक जानकारी अभी प्रतीक्षित है.
हेलीकॉप्टर में सवार चार लोगों में से एक, आनंद कैप्टन, को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. बाकी तीन यात्री, दीर भाटिया, अमरदीप सिंह, और एसपी राम की हालत स्थिर है और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
यह हादसा किस वजह से हुआ और उड़ान के दौरान क्या तकनीकी खामी आई, इस पर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, विमानन विभाग के अधिकारियों ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण शुरू कर दिया है और मामले की पूरी जांच के बाद ही सही कारण सामने आ पाएगा. इस दुर्घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग भी घटनास्थल के आसपास जमा हो गए हैं. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और राहत कार्यों में सहयोग करने की अपील की है.