वास्तु के अनुसार हमेशा इस दिशा में बैठकर करें अपना काम, चमक जाएगी किस्मत

0

हमारी जिंदगी में दिशाओं का भी खास महत्व होता है। इसलिए काम करने से पहले वास्तु का ध्यान रखना अनिवार्य है। हर इंसान अपने कार्यजीवन में सफलता और उन्‍नति चाहता है। कहा जाता है कि कार्यक्षेत्र में सफलता का संबंध वास्‍तु से होता है। हम किस दिशा में बैठकर काम कर रहे हैं, इसका वास्‍तु के जगत में बहुत महत्‍व है।

दिशाओं का रखें खास ध्यान:

  1. आप जहां बैठकर काम कर रहे हैं, वहां के आसपास की ऊर्जा और वातावरण सकारात्‍मक होना चाहिये। इस पर प्रगति निर्भर करती है।
  2. मान्‍यता है कि कार्यालय में काम करते समय आपका मुख सदा उत्‍तर की दिशा की ओर होना चाहिये। ऐसा होने पर आपके करियर की बाधाएं दूर हो सकती हैं।
  3. करियर के संबंध में कुछ वास्‍तु सलाहकारों का मानना है कि उत्‍तर दिशा सफलता का पर्याय होती है। इसलिए जब भी आप इसी दिशा को केंद्रित करके कोई काम शुरू करते हैं तो आपको अवश्‍य सफलता की प्राप्ति होती है।
  4. यदि आपने अपना टेलीविजन सेट ऐसे स्‍थान पर लगाया है जहां आपका चेहरा उत्‍तर की ओर रहे तो यह शुभ माना जाता है।
Previous articleविजय माल्या के खिलाफ सेबी का बड़ा एक्शन, 3 साल के लिए शेयर बाजार से किया बैन
Next articleआपकी इन हरकतों से आत्माएं होती हैं आकर्ष‌ित ,रहें सावधान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here