अगर आप भी ईयरफोन्स यूज करते हैं तो ये खबर जरुर पढ़े

0

ईयरफोन्स, ईयरबड्स और हेडफोन्स का चलन इन दिनों काफी बढ़ गया है. आपको सड़कों पर कई ऐसे लोग मिल जाएंगे, जो बिना वजह ही अपने कान में ईयरबड्स लगाए घूम रहे होंगे. इन गैजेट्स को लोगों की सहूलियत के लिए तैयार किया गया था, लेकिन अब ये फैशन का हिस्सा बन गए हैं. यूं तो इन गैजेट्स की वजह से एक्सीडेंट की कई खबरें आ चुकी हैं.

सड़क पर ईयरबड्स या हेडफोन का यूज खतरनाक है, ये सभी को पता है. मगर नई स्टडी में जो खुलासा हुआ है, वो आपको हैरान कर सकता है. संभव है कि आप ईयरफोन का इस्तेमाल कम कर दें.

दुनिया भर में कितने यूथ और टीनेजर्स को खतरा
इन आंकड़ों के आधार पर, शोधकर्ताओं का अनुमान है कि दुनियाभर में क्रमश: 0.67 और 1.35 अरब किशोर और युवा वयस्क हैं, जिन्हें सुनने की क्षमता कम होने का खतरा हो सकता है. इस रिसर्च टीम में अमेरिका के साउथ कैरोलाइना मेडिकल विश्वविद्यालय के शोधकर्ता शामिल थे. इस शोध में 33 अध्ययनों का इस्तेमाल किया गया था. रिसर्च में 12 से 35 साल के 19,046 लोगों ने हिस्सा लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here