आतंकवाद को उखाड़ फेंकने के लिए करने होंगे सभी प्रयास-राजनाथ

0

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को ‘आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीे करने’ (जीरो टॉलरेंस‘पर जोर देते दिया और आतंकवाद निरोधक को प्राथमिकता का क्षेत्र बताते हुए कहा इस कि इस खतरे को उखाड़ फेंकने के लिए समन्वय और तालमेल के सभी प्रयास किए जाने चाहिए।

गृह मंत्रालय ने ने जारी एक बयान में कहा कि राजनाथ सिंह ने आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ उठाए गए कदमों की समीक्षा के दौरान आतंकवाद के वित्त पोषण और नकली भारतीय मुद्रा को रोकने की रणनीति पर चर्चा की। बैठक के दौरान सिंह ने विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों और राज्य पुलिस की कार्रवाई के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से क्षमता निर्माण पर ध्यान देने की वकालत की।

उन्होंने आतंकवाद से संबंधित घटनाओं की पेशेवर जांच पर भी बल दिया क्योंकि आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में सर्वप्रथम जवाबदेह राज्य पुलिस ही होती है। उन्होंने आतंकवाद का सामना करने के लिए मित्र देशों के साथ सहयोग की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

Previous articleअमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ने से लीलावती हॉस्प‍िटल में हुए एडमिट
Next articleपंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि आज – जानिए उनके बारे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here