आॅनलाइन पार्टनर ढूंढ रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

0

बदलते लाइफस्टाइल में लोग बहुत ही माडर्न हो गए है। हर काम आनलाइन करना पसंद करते हैं चाहे वो शाॅपिंग हो या टिकट की बुकिंग। एेसे ही लोग आजकल आॅनलाइन पार्टनर भी ढुंढने लगे हैं। इसका ये फायदा है कि जिसे आप अपना जीवन साथी चुनना चाहते हैं उसे आप अच्छे से जान सकते हैं लेकिन इसके साथ ही इसके कई नुकसान भी है। एेसे में अगर आप भी अपने पार्टनर को ऑनलाइन ढुंढ रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें।

1. आप जब भी उनसे बात करें तो ध्यान रखें कि अपने दायरे में रह कर ही बात करें।

2. उससे अपनी पर्सनल चीजें बिल्कुल भी शेयर न करें जैसे- अपने घर का पता और फौन नंबर। एेसा करने पर आपको आगे जाकर मुश्किल का सामना भी करना पड़ सकता है।

3. सामने वाला अपनी कोई मजबूरी बताकर आपसे पैसे भी ऐंठ सकता है। एेसे में सावधान रहें।

4. इस रिश्ते को ज्यादा गंभीरता से न लें।

5. पहली बार उनसे मिलने जा रही हैं तो एेसी जगह पर मिलें जहां लोगों की भीड़ हों और अपने साथ अपने किसी विश्वास पात्र दोस्त को ले कर जाएं।

6. अपनी जिंदगी का इतना बडा फैंसला लेने से पहले सामने वाले को अच्छे से परख लें और अपने परिवार वालों की रास जरुर लें।

7. आप जब तक उन्हें अच्छे से जान न लें तब तक अपनी पर्सनल फोटो शेयर न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here