काम करने के लिए भूलकर भी ना करें ऐसी जगह का चुनाव

0

हर रोज हम जहां बैठते हैं, उस जगह का असर भी हमारे जीवन पर होता है। यदि हम सही जगह पर बैठते हैं तो जीवन में सकारात्मकता और प्रेम बना रहता है। जबकि गलत जगह पर बैठने से नकारात्मकता हावी हो सकती है और कार्यों में असफलता मिल सकती है।

ना करें ऐसी जगह का चुनाव:

  • यदि कोई व्यक्ति दिन में अधिकांश समय खाली दीवार के सामने बैठकर काम करता है तो उसे नकारात्मक विचारों का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है।
  • कोई व्यक्ति अधिकतर खुली खिड़की के सामने बैठता है तो उसके विचार सकारात्मक होते हैं और ऐसे लोग ऊर्जावान भी रहते हैं। खुली खिड़की के सामने बैठने से आत्मविश्वास बढ़ता है।
  • यदि किसी व्यक्ति के बैठने के स्थान के ठीक पीछे दरवाजा है तो ये अशुभ होता है। पीठ पीछे दरवाजा होने से व्यक्ति को अनजाना भय हमेशा सताता रहता है। ऐसे लोगों हमेशा लगता है कि उन्हें पीछे से कोई देख रहा है।
  • यदि किसी व्यक्ति में आत्म विश्वास की कमी आ गई है तो उसे अपने सामने पहाड़ की फोटो लगानी चाहिए। ऐसी फोटो के सामने बैठने से खोया हुआ आत्म विश्वास वापस लौट सकता है।
Previous article4 नवम्बर 2017 शनिवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleजानिए क्या है?कैमिकल युक्त फल-सब्‍जियां को धोने का सही तरीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here