जूतों को जल्द खराब होने से बचाने के लिए करें ये उपाय

0

नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में पैरों के साथ-साथ जूतों की देखभाल करना भी जरूरी है। जूतों को खराब होने से बचाने के लिए और लंबे समय तक चलाने के लिए उनका भी खास खयाल रखना पड़ता है। जिस तरह स्किन को मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है वैसे ही जूतों के लिए स्प्रे या वैक्स मॉइश्चराइजर का काम करता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरीके जिससे आप अपने जूतों को लंबे समय तक बचा सकते हैं-

– जूतों को साफ करने के लिए आप ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं व इस मौसम में जूतों को कबर्ड में ही रखें। चमड़े के जूते ठंड में जल्द खराब होने लग जाते हैं इसलिए इनका खयाल रखना जरूरी हो जाता है।

– जूतों के दाग धब्बे साफ करने के लिए सिरका सबसे अच्छा माध्यम हैं इससे उनकी खोई चमक वापस लाई जा सकती है।

– इसके अलावा जूतों की बदबू हटाने के लिए यूज किए हु टी-बैग काफी सहायक होते हैं। इन्हें जूतों के अंदर रख दें जिससे उनसे अनचाही बदबू की परेशानी को दूर भगाया जा सकता है।

– जूतों को पहनने से पहले पैरों को भी साफ कर लें, थोड़ी बहुत भी गंदगी जूतों में आगे चलकर फफूंद लगा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here