झारखंड: पलामू में बीजेपी विधायक पर बीडीओ के साथ मारपीट का आरोप, एफआईआर दर्ज

0

झारखंड में पलामू जिले के मनातू ब्लॉक के बीडीओ ने पांकी के बीजेपी विधायक डॉ. शशिभूषण प्रसाद मेहता और उनके समर्थकों पर मारपीट और उनके आवास में तोड़फोड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज करायी है। यह मामला करीब डेढ़ महीने पुराना है, लेकिन इसमें एफआईआर अब दर्ज हुई है। विधायक डॉ शशिभूषण मेहता पिछले दिनों मनातू ब्लॉक में प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन करने गए थे। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे। इसपर विधायक डॉ शशिभूषण प्रसाद मेहता और उनके समर्थक प्रखंड विकास पदाधिकारी के सरकारी आवास पर पहुंच गए। इस दौरान विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पर ऑफिस आवर में शराब पीने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था। बीडीओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर विधायक धरना पर बैठ गए। विधायक और उनके समर्थकों के हंगामे के विरोध में सरकारी कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गए। इस पर वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था।

Previous articleभारत में Realme का सस्ता स्मार्टफोन C33 हुआ लॉन्च
Next articleझारखंड: बूढ़ा पहाड़ पर ऑपरेशन ऑक्टोपस, भारी मात्रा में लैंडमाइंस बरामद, बड़ी तबाही की थी योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here