निर्धारित दिनों में पटवारी पंचायतों में ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण करें – कलेक्टर डॉ. खाडे

0

भोपाल – (ईपत्रकार.कॉम) |जिले के सभी पटवारियों को अपने अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में निर्धारित तिथियों में उपस्थित रहने के लिये निर्देश दिए जायें तथा इन तिथियों में पटवारी पंचायत में कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण करें। पटवारियों की पंचायत में उपस्थिति की तिथि की जानकारी पंचायत भवन की मुख्य दीवार पर भी अंकित की जाये ताकि ग्रामीणजनों को इसकी जानकारी रहे और वे अनावश्यक परेशान न हों। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित जिले के सभी एसडीएम को दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के अधिकांश आवेदन गांव के पटवारी या पंचायत सचिव से संबंधित होते हैं अत: पंचायत में इन दोनों की उपस्थिति से काफी ग्रामीणों को राहत मिलती है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री मोहित बुंदस, श्री जी.पी.माली एवं श्रीमती दिशा नागवंशी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरजिंदर सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।

कलेक्टर डॉ. खाडे ने जिले के गांवों में ग्रामीणों के बीच बी-1 वाचन का कार्य नियमित रूप से जारी रखने के निर्देश भी सभी एसडीएम व तहसीलदारों को दिए। उन्होंने सभी पटवारियों व राजस्व निरीक्षकों को भी आरसीएमएस से संबंधित प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने भावांतर भुगतान योजना में पंजीयन करा चुके किसानों का सत्यापन कार्य अभी से प्रारंभ करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर डॉ. खाडे ने सभी अधिकारियों को अपने अपने विभाग से संबंधित सी.एम. हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित ऑडिट कंडिकाओं के निराकरण पर भी ध्यान दें।

Previous articleहाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रतिभा पर्व 14 अक्टूबर तक मनाया जायेगा
Next articleप्रधानमंत्री मुद्रा योजना में हितग्राहियों को दी गई सहायता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here