महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय, हर संकट से होगी मुक्ति

0

इस बार महाशिवरात्रि का पर्व सोमवार को आने से विशेष संयोग बन रहा है। इस दिन किए गए ज्योतिष के उपायों से बड़ी से बड़ी समस्याएं भी तुरंत ही समाप्त हो जाएंगी तथा धन लाभ होगा। पत्रिका खास आपके लिए लाया है कुछ ऐसे ही शिवपुराण के उपाय जिन्हें शिवरात्रि पर करने से आप सभी समस्याओं से पार पा जाएंगे, इन्हें कोई भी व्यक्ति कर सकता है।

(1) बैल को भगवान शिव का वाहन नंदी कह कर पूजा जाता है। अतः महाशिवरात्रि के दिन कम से कम किसी एक गाय, बैल अथवा सांड को हरा चारा, गुड़ आदि अवश्य खिलाना चाहिए, इससे आपके ऊपर आया बड़े से बड़ा संकट भी टल जाता है।

(2) महाशिवरात्रि के दिन रात 9 बजे के बाद किसी निर्जन स्थान पर बने हुए शिव मंदिर में जाएं तथा वहां साफ-सफाई कर पूजा-अर्चना करें, दीपक जलाएं। इससे आप पर आई बड़ी से बड़ी समस्या भी दूर हो जाएगी।

(3) महाशिवरात्रि की रात को शिवलिंग पर “ऊँ जूं सः” मंत्र का जाप करते हुए दूध मिश्रित जल चढ़ाएं तथा बील पत्र अर्पण करें। इससे स्वयं की तथा परिवार की स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याएं तुरंत ही भाग जाएंगी।

(4) महाशिवरात्रि पर एक छोटा सा पारद शिवलिंग घर में लाकर उसकी विधिवत स्थापना करें तथा प्रतिदिन धूप बत्ती, पुष्प आदि चढ़ा पूजा करें। इस उपाय से घर में साक्षात महालक्ष्मी का वास होता है।

(5) यदि वैवाहिक जीवन में समस्याएं हो तो किसी सुहागन स्त्री को सुहाग का सामान यथा लाल साड़ी, चूड़ियां, कुमकुम आदि उपहार में दें। गृहस्थ जीवन सुखमय हो जाएगा।

(6) शिवरात्रि पर जरूरतमंदों को कुछ न कुछ अवश्य दान दें। यदि किसी अनाथ आश्रम में भोजन दान दे सकें तो दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाएगा।

(7) महाशिवरात्रि पर किसी भी शिव मंदिर में जाकर श्रद्धापूर्वक ऊँ नमः शिवाय अथवा महामृत्युंजय मंत्र का जप करें। इससे कुंडली में खराब चल रहे ग्रह भी अनुकूल बन जाते हैं तथा आपके बिगड़े हुए काम भी बनने लगते हैं।

(8) शिवपुराण के अनुसार इस दिन बिल्व पत्र के वृक्ष की पूजा-अर्चना कर शिवलिंग के निकट जल चढ़ाना चाहिए। इससे मनावांछित इच्छा पूरी होती है।

(9) महाशिवरात्रि पर परिवार सहित भगवान शिव, माता पार्वती, गणेशजी तथा कार्तिकेय की पूजा करनी चाहिए, तथा प्रसाद का भोग लगा कर उसे ग्रहण करना चाहिए। पूजा के बाद किसी गरीब को कुछ न कुछ दान दें। इससे आपके अटके हुए कार्य भी होने लग जाएंगे।

 

Previous article5 वर्ष में पुलिसकर्मियों के लिये 25 हजार आवास बनेंगे
Next articleएशिया कपः फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगा अजेय भारत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here