मुंह से निकलने वाली बदबू से परेशान है, तो अपनाएं ये घरेलू इलाज

0

लोग अक्सर अपने मुंह से निकलने वाली बदबू से काफी परेशान दिखते है। आपके मुंह से बदबू आने पर आपके साथ बात करने वाले आपको बूरी नजर से देखते हैं और आपसे दूर रहने का प्रयास करते हैं। आप इन समय से गुजर रहे हैं तो यहाँ दिए जा रहे टिप्स पर गौर कीजिए, ये आपको अपने मुंह से आने वाली बदबू से छुटकारा दिलाएँगे

नीम या बबूल की नरम डाली का ब्रश बनाकर दाँत साफ करने से दुर्गंध दूर होती है।
5 ग्राम सौंफ या धनिया या इलायची चबाने से मुख शुद्धि होती है।
इलायची और पुदीना डालकर पान चबाना लाभकर है।
इलायची, दालचीनी तथा सूखी पुदीना पत्ती डालकर बनाए गए घोल से गरारे करना दुर्गंध मिटाता है।
इलायची चबाना भी दुर्गंध रोकता है।
एक कप पानी में जीरे के तेल की 2-3 बूंदें डालकर गरारे करने से लाभ होता है।
छुआरे की गुठली के चूर्ण से मंजन करने से साँस की दुर्गंध मिटती है।

और सबसे महत्वपूर्ण है, सोने से पहले मंजन करें, पानी भरपूर पिएँ, दोनों समय शौच जाएँ, जल्द हजम होने वाला भोजन करें तथा किसी से भी बात करें तो दो फीट की दूरी से बात करें।

Previous articleभारत के लक्षित हमले का दिया जाएगा माकूल जवाब-पाक
Next articleकेंद्र मनीष सिसोदिया को पंजाब चुनाव के चलते डरा रहा है : कुमार विश्वास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here