2 नवंबर को लॉन्च होगी Realme Watch S

0

Realme नई स्मार्ट वॉच लॉन्च करने की तैयारी में है. चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Oppo की सबसिडरी Realme 2 नवंबर को Realme Wach S लॉन्च कर रही है.

ग़ौरतलब है कि भारतीय मार्केट में Realme ने पहले भी एक स्मार्ट वॉच लॉन्च किया था. कम क़ीमत में Realme के स्मार्ट वॉच में हार्ट रेट सेंसर के साथ Oxygen लेवल मॉनिटर दिया गया था.

Realme Watch S की बात करें तो इसमें भी Oxygen लेवल मॉनिटर दिया जाएगा. कोरोनावायरस के वक़्त में फीवर आने की स्थिति में कई बार लोगों को ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहने के लिए भी कहा जाता है.

पिछली बार कंपनी ने स्क्वायर स्क्रीन वाली स्मार्ट वॉच लॉन्च किया था, लेकिन इस बार राउंड डिस्प्ले दिया जाएगा. Realme Watch S लॉन्च करने के बाद कंपनी बाद में Realme Watch S Pro भी लॉन्च करेगी.

Realme Watch S का ग्लोबल डेब्यू 2 नवंबर को होगा और इसे लाइव स्ट्रीमिगं के जरिए कंपनी लॉन्च करेगी. कंपनी ने Realme Watch S का टीजर जारी कर दिया है.

Realme Watch S में 1.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है. टीजर को देखें तो यहां से साफ है कि इसमें भी हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर का फीचर दिया गया है.

Realme Watch S के साथ दावा है कि ये 15 दिन तक का बैटरी बैकअप देगी. इसमें कई तरह के फिटनेस फीचर्स दिए गए हं और 16 स्पोर्ट्स मोड भी हैं.

Realme Watch S को सबसे पहले पाकिस्तान में लॉन्च किया जा रहा है. Realme Watch S Pro को भी नवंबर महीने में ही लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन पहले Watch S लॉन्च होगा.