20वां ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के जरिए हासिल करना मजाक जैसा होगा: फेडरर

0

हाल ही में 35 की उम्र में अपना 19वां ग्रैंड स्लैम जीतने वाले रोजर फेडरर इस समय सातवें आसमान पर हैं। अब सबकी नजरें टिक गई हैं साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन पर। अगर फेडरर यूएस ओपन का खिताब जीतने में सफल रहे तो ये उनके करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम होगा..लेकिन फेडरर इसकी संभावनाएं नहीं देख रहे हैं। उन्होंने इसको मजाक तक करार दे डाला।

रोजर फेडरर बेशक तैयारी पूरी कर रहे होंगे और बड़ी बात नहीं है कि वो ये खिताब जीत भी जाएं लेकिन फेडरर ने इसे मजाक करार दिया। दरअसल उनके मुताबिक इस उम्र में एक साल में तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने आसान बात नहीं है। फेडरर ने साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता, फिर विंबलडन का खिताब भी जीता और अब उनकी नजर यूएस ओपन पर है। फेडरर से एक इंटरव्यू के दौरान जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘ये एक मजाक होगा अगर मैंने इस साल तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिए। हां, अगर मेरी फिटनेस ठीक रही तो मैं यूएस ओपन में अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं, लेकिन जीतना? मुझे लगता है कि यहां मुझे हकीकत से रूबरू होने की जरूरत है। मैं अब 25 साल का नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि इस समय मैं साल में तीन ग्रैंड स्लैम जीत सकता हूं या नहीं।’

गौरतलब है कि फेडरर ने अब तक पांच यूएस ओपन खिताब जीते हैं। उन्होंने 2004, 2005, 2006, 2007 और 2008 में यूएस ओपन के खिताब जीते हैं। फेडरर ने एटीपी रैंकिंग्स में भी लंबी छलांग लगाई है और अब वो तीसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here